सिसवन प्रखंड में करोड़ों की लागत से सड़कों का शिलान्यास
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुनियादी विकास को गति देने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया।
शिलान्यास किए गए मार्गों में बलिया कोठी गेट से मेहदार तक, मुबारकपुर से मेहदार तक, मेहदार से नगई तक, चांदपुर से मेहदार भाया रामगढ़ तक, सुबही से बघौना हरिजन टोला तक, ग्यासपुर-बघौना पथ से विक्रमा सिंह के घर तक, चांदपुर से भागर तक तथा शेखपुरा से नवलपुर रोड तक की सड़कें शामिल हैं।
विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और ग्रामीण अंचल में विकास की नई राह खुलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण कार्यों में सहयोग करें ताकि सड़कें समय पर और गुणवत्तापूर्ण बन सकें।
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। मौके पर रमेश तिवारी, संजीव सिंह, देवेंद्र तिवारी, अखिलेश सिंह, ललन यादव, अवधेश यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।