"नशा मुक्त सारण" अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएनजी ऑटो से 15 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार, बालक निरुद्ध!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। रिविलगंज थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती के दौरान पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाते हुए ठाकुरबारी मंदिर के पास एक सीएनजी ऑटो से 15 किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुन्ना कुमार, पिता शम्भु प्रसाद, निवासी विशुनपुरा, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक सीएनजी ऑटो और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या 263/25 दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही, केस का स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें और किसी भी तरह की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ।