नन्हे कृष्ण-राधाओं ने मोह लिया मन, टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से संपन्न
सिवान (बिहार): टाइनी टाट्स प्ले स्कूल, नई बाजार मैरवा में जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय प्रांगण भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से गूंज उठा।
किसी बच्चे ने माखन चोर की झांकी प्रस्तुत की, तो किसी ने मटकी फोड़कर सबका मन मोह लिया। बंसी की मधुर तान पर थिरकते नन्हे ग्वाल-बाल और सखियों के रास ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मोर मुकुट, पीतांबर और बांसुरी से सुसज्जित नन्हे कलाकार जब मंच पर उतरे तो दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम में कार्तिक, धीरज, मिश्का, प्राची, अभिनंदन, ओम, अनमोल, अक्षत अयाची, मान्या, देव, अंश, अवनी तृषा, आर्या, कृतिका, पृषा, आदिति, अरिका, परितुष्या, आयुषी, विवान, मयंक, नैतिक, आशुतोष और प्रियांश सहित अन्य बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय परिवार ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और उन्हें भारतीय संस्कृति व परंपरा से जुड़ाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रीति सिंह, शिक्षिका रोशनी बरनवाल, शिवांगी वर्मा, सोनाली गुप्ता, सोनम जयसवाल और चंदा देवी आदि उपस्थित रहीं।