संविधान बचाने और वोट चोरी रोकने को लेकर राहुल गांधी की 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’
पटना (बिहार): नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बड़ा अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 17 अगस्त से वह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे। इस यात्रा में बिहार के युवा उनके साथ जुड़ेंगे और ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ तथा संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे।
राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का अभियान है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों को रोकना और वोट चोरी पर लगाम लगाना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस यात्रा में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोग से होने वाली यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की इस यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है ताकि हर नागरिक अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सके और किसी भी तरह की धांधली के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो सके। उन्होंने साफ कहा कि “हमारा लक्ष्य है संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती।”