रानीतालाब में हत्या कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में घायल
पटना (बिहार): रानीतालाब थाना क्षेत्र में 10 जुलाई को हुई हत्या कांड के मामले में पुलिस ने 15 अगस्त की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात सामने आई, जिसके आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर नहर रोड स्थित शनि मंदिर के पास हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया। तलाशी के दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। रुकने की चेतावनी के बावजूद नहीं रुकने पर पुलिस को नियंत्रित फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल को पहले पीएचसी बिक्रम और फिर बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में एक नया प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को रानीतालाब थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की उसके घर के समीप बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक दो अभियुक्तों और एक विधिविरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक पटना कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि “पटना पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। रानीतालाब हत्या कांड में शामिल किसी भी अभियुक्त को छोड़ा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को हर हाल में सजा मिलेगी।”