सिसवन प्रखंड में जन्माष्टमी पर संकट मोचन मंदिर में अष्टयाम की शुरुआत
सिवान (बिहार): जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सिसवन प्रखंड के निरखापुर साईपुर, नवका टोला तीन मोहानी स्थित संकट मोचन मंदिर में अष्टयाम की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में की गई।
इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन गूंजते रहे और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
भगवान के जन्म की खुशी में मंदिर समिति द्वारा कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में भक्तों ने उपवास रखकर प्रसाद अर्पित किया और देर रात तक भक्ति गीतों की स्वर लहरियां गूंजती रहीं।