प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर खाकी मठिया में समर्थकों का पैदल मार्च
सारण (बिहार): महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर रविवार को खाकी मठिया में उनके समर्थकों ने जोरदार पैदल मार्च निकाला। हाथों में बैनर-तख्ती लिए सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने लगभग चार किलोमीटर पैदल यात्रा की और सिंह की रिहाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पैदल मार्च के दौरान समर्थकों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और बताया कि हस्ताक्षर पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह एक मुखर समाजवादी नेता रहे हैं, जिनकी कमी न केवल सारण प्रमंडल बल्कि पूरे उत्तर बिहार की राजनीति में महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंह तीन बार विधायक और चार बार सांसद रहे हैं और क्षेत्र की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाया है। ऐसे समय में जब उनकी सेहत भी प्रभावित हो रही है, सरकार को मानवीय आधार पर रिहा करना चाहिए।
समर्थकों का कहना था कि प्रभुनाथ सिंह की गैरमौजूदगी से क्षेत्र की राजनीति में शून्यता उत्पन्न हो गया है और जनता चाहती है कि उन्हें समाज और राजनीति की मुख्यधारा में पुनः लाया जाए।
ज्ञात हो कि प्रभुनाथ सिंह विधायक अशोक सिंह हत्याकांड मामले में हजारीबाग जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। पैदल यात्रा में कृष्णमोहन सिंह, राजू सिंह, अवधेश सिंह, छोटे ओझा, धनवीर सिंह, रिंकु शर्मा, राहुल सिंह, बीरबल सिंह, सवाली साह, रविन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।