सारण में प्रशांत किशोर की हुंकार, जनसभा में कहा– लालू 9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते है, बिहार के युवा बाहर मजदूरी करने को मजबूर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत मांझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के बच्चे मैट्रिक-इंटर कर गुजरात और महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने को मजबूर हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में नेताओं ने जनता को भावनाओं के नाम पर ठगा है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर और जाति के नाम पर वोट दिया, लेकिन परिणाम यह हुआ कि बिहार का नौजवान 10–12 हजार रुपये की नौकरी के लिए पलायन कर गया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को इस बार नेताओं का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर मतदान करना चाहिए।
सभा में उन्होंने सारण की जनता से बड़े वादे किए। उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से राज्य के 60 साल से ऊपर हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही, 15 साल तक के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा और उसकी फीस सरकार चुकाएगी।
युवाओं के लिए उन्होंने ऐलान किया कि छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को यहीं 10–12 हजार रुपये तक का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की यह दिवाली और छठ बदहाली की आखिरी होगी।
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि वे इस बार नेताओं की जाति, धर्म और चेहरे के बजाय अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट दें और बिहार में असली जनता का राज स्थापित करें।