भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरपुर कोटवा गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद की गई छापेमारी में 98 पीस बंटी-बबली, 12 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक और 48 पीस पाउच चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद जी प्रसाद के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब कारोबारियों को चिन्हित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में शराब की बिक्री और खपत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।