राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का मांझी दौरा होगा ऐतिहासिक : सुधांशु रंजन
राजद कार्यकर्ताओं की में बैठक में नेताओं के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुधांशु रंजन ने भरी हुंकार
सारण (बिहार): दाउदपुर के बेलदारी गांव में शुक्रवार को राजद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रस्तावित संयुक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता राजद नेता मनान खान ने की जबकि संचालन मांझी के पूर्व उपप्रमुख राकेश राय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सह राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बेलदारी गांव के समीप राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत होगा। बेलदारी से लेकर श्यामचक तक सैकड़ों तोरणद्वार बनाए जाएंगे और पूरा इलाका बैनर-पोस्टरों से सजा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल राजनीतिक सभा नहीं बल्कि जनता की आकांक्षाओं को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण होगा।
सुधांशु रंजन ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि तैयारी में कोई कमी न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि मांझी क्षेत्र की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को उजागर करने का यह अवसर है। साथ ही उन्होंने वोट की चोरी से सावधान रहने की बात कही और केंद्र सरकार पर अडानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाया।
बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से जनता त्रस्त है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का यह दौरा इन मुद्दों को मजबूती से उठाएगा।
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक में मांझी और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी, जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय, खिलाड़ी राय, कमलदेव यादव, राजद नेत्री उर्मिला यादव, सुनील कुमार, पप्पू यादव, प्रदीप यादव, केदार यादव, पंकज राय, रामजी राम, शंभू पाल, मुन्ना खान सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।