सारण में बड़ी कार्रवाई, वांछित नक्सली अपराधी प्रेम मांझी उर्फ मनीष गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए STF और पानापुर थाना की संयुक्त टीम ने वांछित नक्सली अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में पुलिस टीम ने पानापुर थाना कांड संख्या-11/11 सहित कई गंभीर मामलों में वांछित प्रेम मांझी को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधी प्रेम मांझी, पिता रामदेव मांझी, सुल्तानपुर, थाना-डेरनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ पानापुर, अमनौर, डेरनी और दरियापुर थानों में नक्सल गतिविधियों, हत्या के प्रयास, आगजनी, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।