मोदी के मुवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क होम्योपैथी निदान एवं उपचार शिविर
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
पंचमहल (गुजरात): गोधरा तालुका के मोदी के मुवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क होम्योपैथी निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग, गुजरात राज्य के आयुष निदेशक कार्यालय गांधीनगर तथा पंचकर्म अधिकारी राजकीय आयुर्वेद अस्पताल, पोपटपुरा, जिला पंचमहल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
शिविर की शुरुआत योग अभ्यास से हुई, जिसमें गुजरात के एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक अस्पताल के योग शिक्षक प्रकाशभाई ने उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया। इसके बाद आयोजित होम्योपैथी निदान शिविर में चिकित्सक यामिनीबेन एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन और उपचार उपलब्ध कराया।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें घर के पास ही नि:शुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।