सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कटिहार (बिहार) संवाददाता रुपेश मिश्रा: कोढ़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली साजीदा खातून (40 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई। गेराबारी बस्ती निवासी साजीदा खातून को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया और वहीं से परिजनों को सूचना दी गई।
परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनकी स्थिति नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति का पहले ही निधन हो चुका है। अब वह अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गईं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि साजीदा खातून सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। हादसे में शामिल वाहन का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। परिजनों की मांग है कि सरकार उनकी मदद करे और बच्चों के पालन-पोषण के लिए मुआवजा उपलब्ध कराए, ताकि उनका जीवन किसी तरह आगे चल सके।