गहरे पानी के गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
सारण (बिहार): सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर नैनी गांव में गुरुवार की सुबह गहरे पानी के गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
पुलिस ने मृतक की पहचान तुर्कवालिया निवासी राजेश सिंह (पिता-चांदगोविंद सिंह) के रूप में की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।