महिला को अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सिवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हता धनौती गांव निवासी लालबाबू यादव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 20 अगस्त को साइबर थाना, सारण में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसकी दोस्ती आरोपी लालबाबू यादव से बहन के ससुराल में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा।
मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना में कांड संख्या-303/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनीकी जांच और प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
सारण पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें और वीडियो कॉल से बचें। किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें या “आवाज दो” हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क करें। पुलिस ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वह प्रतिबद्ध है।