रामबाग में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, छपरा रेफर
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के तरैया–मसरख एसएच-73 मुख्य सड़क किनारे स्थित रामबाग घंटी बाबा मंदिर के समीप रविवार को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान तरैया गांव निवासी वकील पांडेय के पुत्र 35 वर्षीय अमित कुमार पांडेय के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि किसी काम से वह रामबाग गया हुआ था, इसी दौरान पूर्व की दुश्मनी और आपसी रंजिश में घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई थी।