शिव शक्ति धाम: झमाझम बारिश के बीच सावन की अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत स्थित गोबरही गाँव में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिव शक्ति धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। झमाझम बारिश के बीच भी श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ लंबी कतारों में जलाभिषेक के लिए इंतजार करते नजर आए। बारिश भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी, और सुबह से ही जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा।
गोबरही गाँव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने बताया कि यह मंदिर सारण प्रमंडल का एक अजूबा धार्मिक स्थल है। यहां बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से भी हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। शिव शक्ति धाम की मान्यता को लेकर लोगों में गहरी आस्था है, जो हर वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को चरम पर पहुंच जाती है।
स्थानीय समाजसेवी सोनू सिंह कौशिक ने जानकारी दी कि लगातार बारिश के चलते श्रद्धालुओं को थोड़ी कठिनाई जरूर हुई, लेकिन उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाँव के स्वयंसेवकों के साथ-साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। सारण के आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिर्जन तिवारी विधि-व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
श्रद्धालुओं के वाहनों से मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह भर गया था। दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। वहीं मंदिर परिसर के पास मिठाई, प्रसाद और परचून की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई।
इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, अजय सिंह, सरपंच भरत सिंह, उमेश सिंह, रिंकू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और शिव आराधना में लीन दिखे। मंदिर परिसर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा।