सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार, शराब पीने की भी पुष्टि
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट करने के मामले में तरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था, जिसमें कुछ युवक अवैध हथियार के साथ जश्न मना रहे थे। वीडियो की जांच और सत्यापन के बाद दो युवकों की पहचान की गई — सन्नी कुमार, पिता संतोष सिंह और विरेंद्र मांझी, पिता शिवदयाल मांझी, दोनों निवासी सरैया बसंत, थाना तरैया, जिला सारण।
तरैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सन्नी कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके मुंह से शराब की बदबू महसूस हुई, जिसके बाद ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में यह भी एक गंभीर मामला बन गया है।
गिरफ्तारी के बाद तरैया थाना में सन्नी कुमार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 239/25, दिनांक 03.08.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 (ए), 30, 35 तथा बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 37 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिलहाल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सहित तरैया थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।