निर्माणरत पंचायत भवन में घटिया गिट्टी के उपयोग पर ग्रामीणों का विरोध
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के मुबारकपुर पंचायत के मुबारकपुर बगही टोला स्थित सती स्थान के बगल में करोड़ों की लागत से बन रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ठेकेदारों और कनिष्ठ अभियंता की मिलीभगत से घटिया किस्म के गिट्टी का उपयोग किए जाने की शिकायत सामने आई है। इसको लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है।
ग्रामीण मदन सिंह ने बताया कि उन्होंने सारण जिला समाहर्ता से निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा घटिया सामग्री से ढलाई रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह भवन चारों तरफ से दाहा नदी के पानी से घिरा हुआ है, ऐसे में मज़बूत निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
ग्रामीण राधेश्याम सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी देने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी को फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सकी। वहीं, ईश्वर सिंह ने वॉट्सएप के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को सूचना भेजी है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उच्च क्वालिटी की गिट्टी का प्रयोग नहीं होगा, तब तक वे निर्माण कार्य का विरोध जारी रखेंगे और जिला प्रशासन से काम रोकने की मांग करेंगे।
इस दौरान मोहन भारती, परमात्मा सिंह, मोहन सिंह, राजदेव यादव, दिलीप सिंह, शिव कुमार यादव और संतोष तिवारी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।