सिसवन थाना पुलिस की कार्रवाई, शराब बरामदगी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
सिवान (बिहार): गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब बरामदगी एवं बिक्री से जुड़े मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को धर दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल यादव सिसवन थाना कांड संख्या 254/25 में नामजद था और घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि राहुल यादव की गिरफ्तारी शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
स्थानीय स्तर पर पुलिस की इस कार्रवाई को शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि इलाके में शराब तस्करी और अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही कई और गिरफ्तारी हो सकती है।