जमीन विवाद में भिड़ंत, ग्यारह लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में एक पक्ष से रामेश्वर भगत का पुत्र जगन्नाथ भगत, उसकी पत्नी रीता देवी, पुत्री रिंकू कुमारी व राधा कुमारी, रामेश्वर भगत का ही पुत्र दीर्धनाथ भगत, उसकी पत्नी रीना देवी और कृष्ण कुमार की पुत्री आंचल देवी शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से कृष्णा राय की पत्नी ज्ञांती देवी, पुत्री काजल कुमारी, सूरज कुमार राय की पत्नी हीरामती देवी और सुदामा राय की पत्नी राम कुमारी देवी घायल बताई जा रही हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पाकर सिसवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।