आग की चपेट में आने से बच्चा झुलसा, इलाज जारी
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में रविवार को अचानक हुई आगजनी की घटना में एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। घायल बच्चे की पहचान भूपेंद्र सिंह के पुत्र विपुल कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई और परिजन चीख-पुकार करने लगे।
आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर गंभीर जलन के निशान हैं और स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार घर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से बच्चा झुलस गया। घटना से परिवार के लोग सदमे और दहशत में हैं, वहीं गांव में भी माहौल गमगीन हो गया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है कि आग लगने का कारण क्या था।