सांप के काटने और हादसे में दो युवतियां गंभीर रूप से घायल
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पहली घटना चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव की है, जहां मुकेश महतो की पुत्री रागिनी कुमारी को देर रात सांप ने काट लिया। घर में काम करने के दौरान हुई इस घटना से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना सुवहीं गांव में हुई, जहां राजेश्वर राम की पुत्री निक्की कुमारी सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दोनों घटनाओं से परिजनों में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों के बीच इन हादसों की चर्चा बनी हुई है।