स्कूल में देशविरोधी नारा लगवाने के आरोप में शिक्षक निलंबित
सिवान (बिहार): भगवानपुर हाट प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरसैयाँ हिन्दी के एक शिक्षक पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान छात्रों से देशविरोधी नारा लगवाने का गंभीर आरोप लगा है। मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) सिवान, राघवेन्द्र प्रताप सिंह (विकिप्से) ने आरोपी शिक्षक शमीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कार्यालय आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय में वीर सपूतों का नाम लेने के दौरान अंसारी ने छात्रों से देश विरोधी व्यक्ति का भी नारा लगवाया। जांच में यह आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया।
डीईओ ने नियमावली 2023 की कंडिका-11.2 एवं 11.5.1 का हवाला देते हुए शिक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। निलंबन अवधि में अंसारी का मुख्यालय प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, गोरेयाकोठी निर्धारित किया गया है। जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोप पत्र (प्रपत्र 'क') अलग से निर्गत किया जाएगा।