सिसवन प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय में 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने का आरोप, जांच की मांग
सिवान (बिहार): आजादी के अमृत महोत्सव के बीच सिसवन प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा न फहराने का मामला सामने आने से स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है। इस संबंध में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि आईसीडीएस कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह न केवल देश की आजादी और शहीदों के बलिदान का अपमान है, बल्कि संप्रभुता और राष्ट्रीय गौरव के प्रति उपेक्षा का स्पष्ट संकेत भी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा न फहराना गंभीर लापरवाही है और जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी जताई और कहा कि जब सरकारी कार्यालयों में ही राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो आम लोगों तक इसका संदेश गलत जाएगा।
इस बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा न फहराया जाना न केवल प्रशासन की साख पर सवाल उठाता है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी ठेस पहुंचाता है। लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जा सके।