राजस्व महाअभियान के तहत पंजी-2 का वितरण
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मुबारकपुर और सिसवा कला गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के दर्जनों लाभुकों को पंजी-2 का वितरण किया और अभियान से मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह राजस्व महाअभियान आम लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके तहत जमीनों के पुराने रिकॉर्ड को अद्यतन किया जा रहा है, विवादों का निपटारा कराया जा रहा है और जिन लोगों के पास उनकी जमीन का पूरा अधिकार नहीं है, उन्हें विधिवत अधिकार दिलाने की पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कई बार कागजी गड़बड़ी या अभिलेखों के पुराने स्वरूप के कारण लोगों को अपनी ही जमीन पर अधिकार जताने में परेशानी होती है। इस अभियान से ऐसे मामलों का हल निकलेगा और ग्रामीणों को जमीन से संबंधित प्रमाण पत्र और अभिलेख आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी अंचलाधिकारी की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे उन्हें वर्षों से लंबित समस्याओं से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में राजस्व कर्मियों की पूरी टीम मौजूद रही, जिन्होंने लाभुकों को पंजी-2 से संबंधित जानकारी देकर उनके सवालों का जवाब भी दिया।
अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने स्पष्ट कहा कि इस अभियान के जरिए प्रशासन की कोशिश है कि प्रत्येक परिवार को उनकी जमीन का पूरा अधिकार मिले और राजस्व संबंधी मामलों में लोगों को भटकना न पड़े।