सिसवन प्रखंड में सर्वदलीय बैठक, सभी पंचायतों में एएसडी सूची प्रकाशित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एएसडी (अति संवेदनशील एवं संवेदनशील) सूची का प्रकाशन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने की, जबकि अंचलाधिकारी पंकज कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी पंचायतों और प्रत्येक बूथ पर एएसडी सूची का प्रकाशन किया गया है, ताकि मतदाताओं और आमजन को पारदर्शिता के साथ जानकारी उपलब्ध हो सके।
बैठक में स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है और प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि मतदाता निर्भय होकर अपने मतदान का अधिकार प्रयोग कर सकें। वहीं अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एएसडी सूची का प्रकाशन निर्वाचन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जिसके तहत संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।
बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वे प्रशासन का सहयोग करेंगे।