माँझी रेलपुल से इंटर के छात्र के कपड़े बरामद, उफनाती सरयु नदी में छलांग लगाए जाने की आशंका से परिजन सशंकित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा–बलिया रेलखण्ड पर मांझी के समीप स्थित रेलपुल से सोमवार तड़के इंटरमीडिएट के एक छात्र द्वारा लगभग 50 फुट नीचे उफनाती सरयु नदी में छलांग लगाए जाने की खबर है। हालांकि स्थानीय प्रशासन अथवा सरयु नदी के किनारे रामघाट पर मौजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा इस घटना की अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
इसी बीच मांझी थाना पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर रेलपुल के पाया नम्बर चार के ऊपर लावारिस हालत में पड़े बरेजा गांव निवासी अरुण कुशवाहा के पुत्र आदित्य कुमार का मोजा और बनियान बरामद किया है। मांझी रेलपुल से छात्र के छलांग लगाने की आशंका के मद्देनज़र जब खोजबीन के सिलसिले में आदित्य के पिता मांझी के रामघाट पहुंचे और अपने पुत्र के कपड़े देखे तो वे फफक कर रो पड़े। उन्हें रोता-बिलखता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजनों ने कपड़ों की शिनाख्त करने के बाद आदित्य के नदी में छलांग लगाने अथवा उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका व्यक्त की।
रेलपुल पर आदित्य के कपड़े लावारिस हालत में मिलने की खबर पाकर बरेजा सहित आसपास के गांवों के दर्जनों लोग और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि आदित्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ था और इसी उद्देश्य से वह प्रतिदिन सुबह लगभग चार बजे गांव के पूरब स्थित खेल मैदान में अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाने व कसरत-व्यायाम करने जाता था। परिजनों के मुताबिक बीती रात तीन बजे से पहले ही उसने अपने मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल रिसीव किया और उससे बात करते हुए घर से निकल गया।
बाद में उसकी दादी ने अनहोनी की आशंका जताई तो परिजनों ने आदित्य को फोन लगाया। फोन पर बातचीत में उसने बताया कि वह दौड़ लगाने के लिए मदनसाठ गांव के समीप पहुंच चुका है और शीघ्र ही लौटेगा। हालांकि लगभग आधे घंटे बाद भी जब वह घर नहीं लौटा और न ही कोई फोन किया तो परिजनों ने पुनः उसके नम्बर पर कॉल किया। इस बार फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम आशीष कुमार बताते हुए जानकारी दी कि मांझी में सड़क पर उसका मोबाइल गिरा हुआ मिला है और मांझी आकर मोबाइल ले जाने की बात कही।
परिजनों ने बताया कि आशीष से बातचीत के बाद आदित्य का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मोबाइल बंद होने से दहशतजदा परिजन भागे-भागे मांझी पहुंचे और आदित्य के साथ-साथ उसके मोबाइल की भी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच मांझी स्थित पुराने रेलपुल के पाया नम्बर चार पर उसका मोजा और बनियान लावारिस हालत में पड़ा मिला। घटनाक्रम का आकलन करने के बाद परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि आदित्य ने नदी में छलांग लगा दी होगी या फिर अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया होगा।
इसी बीच परेशान परिजनों ने अपने स्तर से आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए। एक फुटेज में कथित तौर पर मांझी थाना बाज़ार के समीप एक अन्य युवक के साथ आदित्य को मांझी चट्टी की तरफ पैदल जाते हुए देखने का दावा परिजनों ने किया है।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मांझी के सीओ सौरव अभिषेक तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने आदित्य कुमार को शीघ्र ढूंढ निकालने का आश्वासन परिजनों को दिया। बावजूद इसके खबर भेजे जाने तक आदित्य कुमार का कोई सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस ने बताया कि घटना के तमाम पहलुओं पर मंथन करते हुए मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है।