एकमा में जदयू की बैठक, मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर स्थित जदयू कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एकमा विधानसभा क्षेत्र के बीएलए-1, बीएलए-2, पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने बताया कि एकमा प्रखंड के 25 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए-1 और बीएलए-2 नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थायी रूप से पलायित व्यक्तियों की पहचान कर मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में बीएलए-2 निर्वाचन आयोग की सहायता करेंगे और कटे हुए नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे।
बैठक में जदयू महासचिव मनोज सिंह, जयप्रकाश महतो, विधानसभा प्रभारी रवि ज्योति, प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह सह बिससूत्री अध्यक्ष, धर्मदेव सिंह, आगिनदेव बिंद, छोटेलाल बिंद, अर्जुन सिंह, विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला सचिव सह विधानसभा बीएलए-1 सुनील कुमार सिंह ने किया।