बख़री संत मेले में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बख़री गांव स्थित आनंद बाग एवं सुंदर बाग मठ में आयोजित होने वाले दो दिवसीय संत सम्मेलन व मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सीवान सदर के एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार ने 10 प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की है। यह तैनाती खास तौर पर आनंद बाग मठ के प्रवेश और निकास द्वार, बखरी व नवलपुर गांव से आने वाले रास्तों, छितौली मेला क्षेत्र, दाहा नदी पुल तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर की गई है।
विधि व्यवस्था की कमान सिसवन के बीडीओ राजेश कुमार, सिसवन थाना अध्यक्ष और चैनपुर थाना अध्यक्ष को सौंपी गई है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि मेले के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि श्रद्धालु मेले का शांतिपूर्ण तरीके से आनंद लें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत नजदीकी अधिकारी से संपर्क करें। संत सम्मेलन के साथ श्रद्धा और सुरक्षा का यह संगम पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा।