पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का भव्य पुनर्निर्माण शुरू, भूमि पूजन में अमित शाह और नीतीश कुमार शामिल
सीतामढ़ी (बिहार): जिले के पवित्र पुनौरा धाम में माता सीता की जन्मस्थली मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर इस ऐतिहासिक परियोजना की नींव रखी। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लगभग 882.87 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली यह परियोजना 67 एकड़ क्षेत्र में फैलेगी, जिसके लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया गया है। योजना के तहत 137 करोड़ रुपये की लागत से पुराने मंदिर और मौजूदा परिसर का नवीनीकरण किया जाएगा, जबकि 728 करोड़ रुपये धार्मिक पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किए जाएंगे। इन सुविधाओं में लव-कुश वाटिका, विशाल परिक्रमा मार्ग, आधुनिक संग्रहालय, ऑडिटोरियम, धर्मशालाएं, अतिथि गृह, उद्यान और अन्य संरचनाएं शामिल होंगी, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।
भूमि पूजन समारोह की विशेषता यह रही कि इसमें 112 पवित्र नदियों का जल और 36 पवित्र स्थलों की मिट्टी का प्रयोग किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के बीच संपन्न इस कार्यक्रम ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि मिथिला भारत की संस्कृति का रत्न है और माता सीता भारतीय परंपरा की आदर्श पुत्री, पत्नी, माता और राजमाता रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि बिहार के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुनौरा धाम का विकास बिहार में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा और मिथिला की समृद्ध परंपरा को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करेगा।
परियोजना पूरी होने के बाद पुनौरा धाम न केवल बिहार का, बल्कि पूरे भारत का एक प्रमुख आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गंतव्य बनकर उभरेगा, जहां श्रद्धालु और पर्यटक माता सीता की स्मृतियों के साथ-साथ मिथिला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का भी अनुभव कर सकेंगे।