जिला स्तरीय ‘मशाल प्रतिभा खोज’ खेल प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त तक छपरा में
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): प्रमंडलीय खेल अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी, सारण ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘मशाल प्रतिभा खोज’ का आयोजन 11 से 14 अगस्त 2025 तक छपरा शहर के विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को एथलेटिक्स स्पर्धा आयोजित होगी, जिसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में होगी। 11 और 12 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें दोनों आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के मुकाबले राजेंद्र स्टेडियम और खेल भवन सारण में होंगे।
13 अगस्त को वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केवल अंडर-16 आयु वर्ग के बालकों के बीच मुकाबला जिला स्कूल में होगा। इसी दिन फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालकों के बीच मुकाबले राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का समापन 14 अगस्त को होगा, जब पुलिस लाइन, छपरा में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि यह प्रतियोगिता जिले के खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।