आपसी विवाद में युवक की पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम नवीगंज में गुरुवार को आपसी विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक विक्की कुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने छोटका दादा साहेब के मजार के दक्षिण स्थित सेमल के पेड़ के पास घेरकर ईंट से सिर पर वार कर लहुलुहान कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रवि प्रकाश राय उर्फ डॉक्टर राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आपसी विवाद है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।