स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के बीच झड़प, दो घायल
सारण (बिहार): सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित जीएस बंगरा के सर्वोदय हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण के समय बच्चों के बीच आपसी झड़प हो गई। झड़प के दौरान कुछ बच्चों ने चाकू फाइटर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे दो बच्चे घायल हो गए।
सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी जलालपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के लिए दो बच्चों को हिरासत में लिया है।
वर्तमान में स्थिति सामान्य है और मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।