पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा: 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 35 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
पूर्वी वर्धमान (पश्चिम बंगाल): स्वतंत्रता दिवस की सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे फ़ागूपुर के पास हुआ, जब गंगासागर से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस एक खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में आठ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायलों में छह बच्चे भी हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के रहने वाले थे। ये लोग 8 अगस्त को देवघर और गंगासागर की तीर्थयात्रा के लिए निकले थे और हादसे के समय बिहार वापस लौट रहे थे। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक हाईवे पर खड़ा था और बस चालक उसे समय पर देख नहीं पाया। संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई होगी या तेज रफ्तार में बस को नियंत्रित करने में वह विफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-19 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक और अव्यवस्थित पार्किंग अक्सर बड़े हादसों की वजह बनते हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान में हुए सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।"
वहीं, पश्चिम बंगाल प्रशासन ने भी तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और सड़क पर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।