मांझी के डुमरी में आपसी विवाद में मारपीट, माँ-बेटा गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में राकेश कुमार सिंह और उनकी माँ शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी लाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना स्थल से पुलिस ने दूसरे पक्ष के धनंजय कुमार को हिरासत में ले लिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की पुष्टि हुई है और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।