अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने पंचमवा गांव निवासी हाजारी महतो को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से शराब जब्त कर न्यायालय भेज दिया गया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्यासपुर घाट से 62 पीस एट पीएम शराब बरामद की। इस दौरान एम एच नगर थाना क्षेत्र के हुसैन बंगरा गांव निवासी प्रकाश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाव के जरिए उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी को भी आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।