मांझी में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर निकलेगी विशाल पदयात्रा
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आगामी बुधवार को मांझी में एक विशाल पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मांझी प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित यात्री पड़ाव हॉल में पूर्व सांसद से जुड़े नेताओं ने एक बैठक आयोजित कर इस आशय की घोषणा की।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर ओझा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पदयात्रा कार्यक्रम मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के मियाँ पट्टी मोड़ से प्रारम्भ होकर हसन अली बाजार तथा प्रखण्ड मुख्यालय एवम मांझी चट्टी होते हुए बलिया मोड़ पर पहुंचकर सम्पन्न हो जाएगा। बैठक में शामिल सदस्यों ने पदयात्रा की सफलता के लिए गाँव गाँव में ब्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया। बैठक में पूर्व जिला पार्षद अशोक सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अब्दुल सलाम मियाँ, संत सिंह, निरन्जन सिंह, मोहन गिरी, सुरेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, मकेश्वर सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह नागेन्द्र ठाकुर, सुखदेव यादव तथा मुन्ना ओझा समेत कई अन्य लोग शामिल थे।