राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में ज्ञानोत्सव का आयोजन!
पटना (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को विविध प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) इंद्रजीत प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समुदाय के लिए अमूल्य संसाधन होते हैं, जो न केवल सूचना और ज्ञान का भंडार होते हैं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देते हैं।
पुस्तकालय प्रभारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पुस्तकालय हर आयु वर्ग के लोगों में जिज्ञासा और कौशल विकास को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं, महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. मुनव्वर फजल ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए पुस्तकालय को “सूचना का अविस्मरणीय खजाना” बताया। बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के समन्वयक एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अकबर अली ने पुस्तकालयों को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक के रूप में रेखांकित किया, जबकि मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की समन्वयक डॉ. वंदना मौर्य ने कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है और यह शिक्षा का आधारभूत स्तंभ हैं।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विनय कुमार, स्कैच मेकिंग में जूही कुमारी और स्पीच प्रतियोगिता में पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य प्रो. (डॉ.) इंद्रजीत प्रसाद राय ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में प्रो. कीर्ति, प्रो. सांत्वना रानी और प्रो. अदिति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ. मुकेश कुमार मधुकर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की गेस्ट फैकल्टी अनुजा शरण, अजय यादव, प्रो. संतोष कुमार, अनीता दास, डॉ. ख़ालिद अहमद, प्रो. अफ़रोज़ अशर्फी, डॉ. अयान मुखर्जी और डॉ. शंभु शरण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया सेल ने किया।