15 अगस्त को होगा छपरा में आधुनिक बस स्टैण्ड का शिलान्यास
सारण (बिहार): सारण जिले में यात्री सुविधाओं के स्तर को नई ऊँचाई देने के लिए आगामी 15 अगस्त 2025 को मौजा-रतनपुरा बिन्दटोलिया पथ स्थित जिला परिषदीय बस स्टैण्ड का शिलान्यास किया जाएगा। यह शिलान्यास जिला परिषद सारण की माननीय अध्यक्ष श्रीमती जयमित्रा देवी के कर-कमलों से सम्पन्न होगा। यह परियोजना षष्ठम् राज्य वित्त आयोग एवं जिला परिषद निधि से निर्मित हो रही है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह बस स्टैण्ड जिलास्तरीय, अंतरजिला एवं अंतर्राज्यीय बस सेवाओं के संचालन का मुख्य केंद्र बनेगा। यहां अलग-अलग बस शेड, महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, पक्का रोड, नाला, तीन व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पिकअप लेन, दो व चार पहिया पार्किंग, कैफेटेरिया, विश्राम गृह, प्रतीक्षालय और आवश्यक वस्तुओं के लिए कियोस्क की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक बस टर्मिनल का प्रावधान किया गया है, जिसे आवश्यकता अनुसार G+2 मंजिल तक विस्तारित किया जा सकेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर बस स्टैण्ड में अग्निशामक उपकरण, प्रवेश और निकास के लिए गार्डयुक्त अलग-अलग द्वार तथा चारों ओर हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जिसमें सोलर लाइट लगाई जाएगी। इस बहुउद्देश्यीय एवं अत्याधुनिक बस स्टैण्ड से यात्रियों को न केवल सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि जिले के यातायात प्रबंधन में भी अभूतपूर्व सुधार होगा।