125 यूनिट फ्री बिजली से पटना में खुशियों की रोशनी, 11.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने से पटना जिले में उत्सव जैसा माहौल है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्यभर के विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद किया, जिसमें पटना जिले के 152 स्थानों से करीब 76 हजार उपभोक्ता और जनप्रतिनिधि वेबकास्टिंग के जरिए जुड़े। जिला मुख्यालय में ऊर्जा ऑडिटोरियम में हुए मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी पटना के साथ एक हजार से अधिक उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि, अभियंता और अधिकारी शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 5.75 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 5.5 लाख घरेलू व कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं सहित जिले के 11.25 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल रहा है। जुलाई माह में 4.25 लाख उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट तक रही, जिनके बिल इस माह शून्य कर दिए गए, जिससे उन्हें लगभग 27 करोड़ रुपये की बचत हुई। जिले में प्रतिमाह 63 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है।
उपभोक्ताओं ने योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस कदम से समाज में रोशनी और खुशहाली आई है। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली बिल में हुई बचत का उपयोग लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन के अन्य क्षेत्रों में सुधार के लिए कर रहे हैं।