बिहार आईडिया फेस्टिवल में युवाओं के स्टार्टअप को मिला नया मंच
सारण (बिहार): उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत स्टार्टअप बिहार और योर स्टोरी मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन मंगलवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा में किया गया। ‘आज बनेगा कल का बिहार’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी से लाभान्वित सफल उद्यमियों और जीविका की दीदियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव साझा किए। मंच पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने बिजनेस आइडिया का प्रस्तुतीकरण किया, जिससे नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर सहायक उद्योग निदेशक सुश्री निशा कुमारी, प्राचार्य डॉ. विमल कुमार, CIMP के श्री राजीव कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने बिहार आईडिया फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों को अपने विचारों को मूर्त रूप देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पांच स्टार्टअप इकाइयों को सांकेतिक चेक और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उद्योग विभाग और जीविका योजनाओं के लाभुकों ने 15 स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी की। इस आयोजन में सारण जिले के विभिन्न तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, जीविका दीदियों समेत 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।