सारण में दिव्यांगजनों के लिए विशेष चिकित्सीय जांच शिविर आयोजित
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण के आदेश के आलोक में सारण जिला अंतर्गत सदर अस्पताल, छपरा एवं सभी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यूडीआईडी (UDID) परियोजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए विशेष चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यूडीआईडी कार्ड या विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है। इस परियोजना के तहत राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा प्राधिकरण, ऑनलाइन पोर्टल https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से प्रत्येक दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विशिष्ट पहचान पत्र जारी करते हैं।
यूडीआईडी परियोजना का मकसद दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता लाना है, साथ ही देशभर में एकरूपता सुनिश्चित करना भी है। प्रशासन ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए शिविर में पहुंचकर अपनी चिकित्सीय जांच कराएं।