वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, प्रशिक्षु सिपाहियों को दिए सुधार के दिशा-निर्देश
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र सारण का भौतिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) और परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया था।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन का अवलोकन किया और उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने अभ्यास के दौरान देखी गई त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, लयबद्ध कदमताल, टर्न आउट, वर्दी का सही पहनावा, तेज चाल, सावधान-विश्राम की स्थिति और सलामी देने के तरीकों के सुधार के लिए आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतर अभ्यास और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी, ताकि वे भविष्य में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान दे सकें।