नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध!
सारण (बिहार): इसुआपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। घटना 9 अगस्त को उस समय सामने आई, जब पीड़िता के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर दो लोगों पर आरोप लगाया। पुलिस ने तत्काल इसुआपुर थाना कांड संख्या 147/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर इसुआपुर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी व मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने नामजद आरोपी राजेश मांझी उर्फ दूदून मांझी, पिता त्रिगुण मांझी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इसुआपुर और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सारण पुलिस ने कहा कि वह जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।