बीस सूत्री समिति की मासिक समीक्षा बैठक में बिजली विभाग पर बरसी नाराजगी
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अख्तर अली ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक, बीईओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी, कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया, सीडीपीओ सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारियों के लगातार दो बार बैठक में शामिल न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। जनप्रतिनिधियों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेई और अन्य पदाधिकारी फोन नहीं उठाते, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होते ही बिजली काट दी जाती है और सूचना देने के बावजूद मिस्त्री समय पर काम नहीं करते। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नल-जल योजना तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी पर भी सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई।
नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना चर्चा का मुख्य विषय रही। साथ ही नल-जल योजना, शिक्षा व्यवस्था, मनरेगा, कृषि, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छता, जीविका, आंगनबाड़ी तथा अन्य महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख कमला देवी, उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद, प्रभुनाथ महतो, त्रिलोकी सिंह, राजीव कुमार सिंह, कविता देवी, दिलीप गुप्ता, रविंद्र कुमार बिंद, रमाकांत सिंह, विवेक कुमार, राजकुमार राय, विरेश कुमार मौर्य, हसनैन अंसारी, अदित्य दुबे सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।