राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए मांझी में एक दिवसीय प्रशिक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को लेकर राजस्व कर्मचारी एवं अमीनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक एवं राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी द्वारा दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, विशेष सर्वेक्षण अमीन एवं अंचल अमीन को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जमीन के कागजात में सुधार के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलेगा, जिसके तहत राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर रैयतों से मिलेंगे और आवश्यक सुधार कराएंगे। इस कार्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील भी की गई।