घर में मिला 39.965 लीटर अवैध विदेशी शराब, पुलिस ने कर दिया घर को सील!
सारण (बिहार): "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज स्थित एक घर से 39.965 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर घर को विधिवत सील कर दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दौलतगंज निवासी गुडडू राय के घर में बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखी गई है। सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की। बरामदगी के बाद विदेशी शराब घर के अंदर मिलने के कारण पूरे परिसर को सील कर दिया गया।
इस मामले में भगवान बाजार थाना कांड संख्या 450/25, दिनांक 10 अगस्त 2025, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कारोबार में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही बरामद शराब के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच भी जारी है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से सूचना और सहयोग की अपील की है।