सिसवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए हर स्तर पर रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि चुनाव के दौरान पार्टी के हित में किस तरह से कार्य करना है और किस तरह जनता से जुड़ाव बढ़ाना है। कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति मंच के जिला संयोजक रमेश तिवारी, जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, शैलेश तिवारी, पप्पू दुबे, अभिषेक पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।