सिसवन व चैनपुर पुलिस की कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार
सिवान (बिहार): जिले में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए सिसवन और चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चैनपुर थाना पुलिस ने रामगढ़ निवासी विपुल सिंह और राहुल साह को शराब पीने के आरोप में पकड़ा। दोनों की मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने भागर गांव निवासी सतेंद्र महतो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी की मेडिकल जांच के बाद उसे भी न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।